परवाज़ की हसरत रखता हूँ.
खामोश अंधेरों में रहकर,
आवाज़ की हसरत रखता हूँ.
मैं वक़्त के खेल को झेल रहा,
नए अंदाज़ की हसरत रखता हूँ.
ख़ुद मेरी गिरेबाँ, गैर हुई,
राज़ की हसरत रखता हूँ.
उनको पाकर ही दम लूँगा,
हमराज़ की हसरत रखता हूँ.
अक्सर हारा हूँ मैं फिरभी,
आगाज़ की हसरत रखता हूँ.
राघवेश रंजन
अक्सर हारा हूं फिर भी आवाज़ की हसरत रखता हूं......।
जवाब देंहटाएंक्या बात कही है....।
हौसला है फरेब खाने का......।
मैं भी.....
।
अनुजा